सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के सकरेली ओवरब्रिज के पास बाइक चालक व्यक्ति पुष्पेंद्र सिदार को जीप ने ठोकर मार दी. इससे बाइक चालक को चोट आई है. मामले में पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत FIR दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, सिरली के पुष्पेंद्र सिदार ने बताया कि वह देवरमाल से सिरली गांव, अपने घर जा रहा था और सकरेली ओवरब्रिज के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार जीप क्रमांक CG 13 AF 1325 के चालक ने ठोकर मार दी. इससे बाइक चालक पुष्पेंद्र सिदार को चोट आई है. फिलहाल, मामले में बाराद्वार पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ FIR दर्ज किया है.






