Sakti Big Accident : ट्रैक्टर में रेत लोड करके ले जाते समय ट्राली में बैठा नाबालिग लड़का ठठारी गांव में गिरा, इलाज के दौरान हुई मौत, किया गया पोस्टमार्टम

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के ठठारी गांव में रेत से भरी ट्राली के ऊपर बैठा नाबालिग लड़का विक्रम उंराव गिर गया. इससे उसके शरीर में अंदरूनी चोट आई. उसे इलाज के लिए जैजैपुर अस्पताल से गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान नाबालिग लड़के विक्रम उंराव की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करके पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ठठारी गांव का राजकुमार उंराव का 15 वर्षीय नाबालिग लड़का विक्रम उंराव, ट्रैक्टर में बैठकर सोनसरी घूमने गया था. वहां से ट्राली में रेत भरने के बाद पीछे ट्राली में बैठकर दर्राभांठा लेकर जा रहे थे, इस दौरान ठठारी गांव में ट्रैक्टर और ट्राली के बीच की हीच टूट गई. इससे नाबालिग लड़का विक्रम नीचे गिर गया और शरीर में चोट आई गई. उसे इलाज के लिए जैजैपुर अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

वहां गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग विक्रम की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है और आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!