Sakti News : जुआ खेलने वाले 3 जुआरी रायपुरा गांव के बंधवा तालाब पार से हुई गिरफ्तारी, 6 हजार 6 सौ 60 रुपये जुआरियों से बाराद्वार पुलिस ने किया जब्त

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने काट पत्ती नामक जुआ खेलने वाले 3 जुआरी देवनारायण साहू, संतोष पटेल, जगमोहन बरेठ को गिरफ्तार किया है और सभी जुआरियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 3 (2) के तहत कार्रवाई की है.



पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुरा गांव के बंधवा तालाब के पार कुछ लोगों के द्वारा काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद बाराद्वार पुलिस ने घेराबन्दी करके जुआरी देवनारायण साहू, संतोष पटेल, जगमोहन बरेठ के पास से 6 हजार 6 सौ 60 रुपये को जब्त करके गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

error: Content is protected !!