सक्ती. कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने आज प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए पुनः कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। जारी कार्य विभाजन आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर के.एस. पैंकरा को वर्तमान में सौपें गये दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मालखरौदा के स्थान पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सक्ती का दायित्व तथा संयुक्त कलेक्टर बालेश्वर राम उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सक्ती को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी डभरा का दायित्व सौपा गया है। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर पंकज डाहिरे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सक्ती को जिला कार्यालय सक्ती का दायित्व सौपा गया है।