Sakti Police Transfer : सक्ती जिले में TI, SI, ASI सहित 24 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, SP अंकिता शर्मा ने जारी किया आदेश



सक्ती. जिले की SP अंकिता शर्मा ने DSB प्रभारी प्रवीण राजपूत को सायबर सेल प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है. रक्षित केंद्र में तैनात SI जीएस राजपूत को सक्ती थाना भेजा गया है. सक्ती थाना के ASI हीराराम संवरा को अड़भार थाना, ASI शंकरलाल साहू का डभरा तबादला हुआ है. इसके अलावा 20 आरक्षक और प्रधान आरक्षक का तबादला हुआ है. SP अंकिता शर्मा द्वारा कुल 24 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है. सक्ती जिले में लोकसभा चुनाव आचार संहिता के पहले SP अंकिता शर्मा के द्वारा 5 से अधिक बार पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : बीडीएम अस्पताल में युवक के शव का डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करने से इंकार किया, ग्रामीणों ने हंगामा किया, फिर...

error: Content is protected !!