अकलतरा. ग्राम पकरिया झूलन में शारदीय चैत्र नवरात्रि के पंचमी के अवसर पर मां महामाया सेवा समिति, नेवारिया पारा जसगीत समिति के सदस्यों एवं ग्राम के बैगा के द्वारा जसगीत गायन के साथ गांव के इष्टदेवी, शीतला माता,बूढ़ा देव, ठाकुर देव चंडी दाई और ग्राम में विराजित देवालाय में ध्वजा अर्पण किया गया. इस अवसर में मनीष कुमार सिंगसार्वा, रामचंद कश्यप, राजकुमार वैष्णव, गोरे लाल जगत खप्पर बैगा, दिलेराम यादव, रघुवीर कश्यप , बिहारी लाल कश्यप विमल कश्यप, शिवनंदन कश्यप, श्रवण कश्यप, गजपति श्रीवास, रामप्रसाद केंवट, मनीष यादव, विवेक केवट, राहुल केवट महेश कश्यप प्रियेश शिव कुमार एवं ग्रामवासी साथ में थे.