Big News : 60 फीट गहरे बोरवेल में अटकी 6 साल के मासूम की जान, तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में छह साल का एक मासूम खुले बोरवेल में गिर गया। जिसके तत्काल बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यह घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब छह साल का मासूम मयंक खेलते समय अचानक 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

रेस्क्यू ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मामला रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनिका गांव का बताया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है और स्थानीय स्तर पर मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल कर मासूम को रेस्क्यू करने की कोशिशें हो रही हैं। साथ ही एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

error: Content is protected !!