Big News : 60 फीट गहरे बोरवेल में अटकी 6 साल के मासूम की जान, तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में छह साल का एक मासूम खुले बोरवेल में गिर गया। जिसके तत्काल बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यह घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब छह साल का मासूम मयंक खेलते समय अचानक 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

रेस्क्यू ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मामला रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनिका गांव का बताया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है और स्थानीय स्तर पर मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल कर मासूम को रेस्क्यू करने की कोशिशें हो रही हैं। साथ ही एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

error: Content is protected !!