How to Wat Dates for Weight Gain: अगर आप बहुत दुबले-पतले हैं और हेल्दी तरीके से वेट गेन की कोशिश कर रहे हैं तो आप खजूर का सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वजन बढ़ाने के लिए खजूर का सेवन कैसे करें.
खजूर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खजूर का सेवन वेट गेन में भी मदद कर सकता है. दुबले-पतले और कमजोर लोगों के लिए भी खजूर का सेवन एक रामबाण साबित हो सकता है. इसका हर रोज सेवन करने से वेट गेन में मदद मिल सकती है. अगर आप बहुत दुबले-पतले हैं और हेल्दी तरीके से वेट गेन की कोशिश कर रहे हैं तो आप खजूर का सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वजन बढ़ाने के लिए खजूर का सेवन कैसे करें.
खजूर में पाए जाने वाले पोषक तत्व
खजूर शरीर में विटामिन-डी की कमी को दूर करने में मदद करता है. इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूती प्रदान करता है. इसके अलावा खजूर में पोटैशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.
वेट गेन के लिए आप अपनी डाइट में खजूर को कई तरीकों से शामिल कर सकते हैं-
1.सुबह खाली पेट रातभर पानी में भीगे हुए 2-3 खजूर का सेवन कर सकते हैं.
2.आप खजूर का सेवन दूध के साथ या फिर दूध में भिगोकर भी इसका सेवन कर सकते हैं.
3.खजूर से आप शेक या फिर स्मूदी बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं.
4.शाम को आप स्नैक्स के तौर पर भी खजूर का सेवन कर सकते हैं. भूख लगने पर भी आप अनहेल्दी स्नैक्स खाने की बजाय खजूर खा सकते हैं.
5.आप खजूर को कई डिश में शामिल कर सकते हैं. आप इसे दाल, खीर और लड्डू में डालकर भी खा सकते हैं.
वजन बढ़ाने के लिए आप एक दिन में 3-4 खजूर का सेवन कर सकते हैं.