CG Big Breaking : कवासी लखमा पर FIR, इस बयान पर दो थानों में केस दर्ज. पढ़िए पूरी खबर..

चरणदास महंत के बाद अब कवासी लखमा के खिलाफ भी हिट स्पीच मामले में मामला दर्ज हो गया है। चरणदास महंत के खिलाफ पिछले दिनों राजनांदगांव में सर फोड़ने वाले बयान पर केस दर्ज हुआ था, अब कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर में दो जगहों पर मामला दर्ज हुआ है। कवासी लखमा के खिलाफ धारा 188, 500 और 506 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : सुवाडेरा गांव में भाभी के साथ देवर ने मारपीट की, केस दर्ज

 

 

 

जानकारी के मुताबिक इन दो FIR के बाद कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ सकती है। हेट स्पीच को लेकर दो अलग-अलग FIR पुलिस ने मिरतुर और कुटरु थाना में दर्ज किया है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक कवासी लखमा ने मिरतुर में कहा था कि “कवासी लखमा जीतेगा नरेंद्र मोदी मरेगा”, वहीं कुटरू में उन्होंने कहा था कि “पुलिस वालों को तीर से मारो”। आचार संहिता उल्लंघन मामले में ये दोनों FIR दर्ज किये गये हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सुवाडेरा गांव में भाभी के साथ देवर ने मारपीट की, केस दर्ज

error: Content is protected !!