Crocodile : कोटमीसोनार गांव के जोगिया तालाब में मिला 2 फीट का मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के जोगिया तालाब में 2 फीट का मगरमच्छ मिला है, जिसे प्रदेश के एकमात्र क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है. कोटमीसोनार ग़ांव के अलग-अलग तालाबों में मगरमच्छ फैला हुआ है और 2 माह में 6 मगरमच्छ पकड़े गए हैं.



ग्रामीणों के मुताबिक, कर्रा नाला से मगरमच्छ तालाबों में आता है और फिर कोटमीसोनार के तालाब के साथ ही गली में घूमते मगरमच्छ मिल जाता है. आपको बता दें, कोटमीसोनार गांव में छ्ग का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है. यहां छ्ग के अलावा दूसरे राज्य से भी पर्यटक आते हैं.

error: Content is protected !!