कार का ब्रेक फेल हुआ तो घबराएं नहीं, रोकने के हैं 6 तरीके, बिना किसी नुकसान सेकेंडों में काबू में आएगी गाड़ी

नई दिल्ली. कार या बाइक चलाते वक्त दिमांग का शांत और एक्टिव रहना काफी जरूरी होता है. इससे किसी संभावित हादसे से बचा जा सकता है. ऐसी ही एक स्थिति होती है कार के ब्रेक होने की. वैसे ये स्थिति काफी कम ही बनती है. लेकिन, अगर आपके साथ ऐसा कभी हो जाए तो कुछ बातों का ध्यान रखना है. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि अगर कभी चलती कार में ब्रेक फेल हो जाए तो आपको क्या करना होगा. ऐसा कर आप खुद की और दूसरों की जान बचा सकेंगे.



 

 

 

कार का ब्रेक फेल होने पर क्या करें:

एक्सीलेटर और क्लच न दबाएं:

सबसे पहली चीज ये है कि आपको बिल्कुल घबराना नहीं है. कार का ब्रेक फेल होते ही सबसे पहले एक्सीलेटर से पैर हटा लें. इससे गाड़ी स्लो हो जाएगी. साथ ही क्लच को भी न दबाएं. क्योंकि, इससे गाड़ी स्मूद हो जाती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

 

 

गियर करें चेंज:

दूसरा काम आपको ये करना है कि कार को पहली गियर पर लेकर आना है. गियर चेंज करते वक्त आपको क्लच दबाने की जरूरत नहीं है. जैसे ही कार पहले गियर पर आएगी इंजन पर लोड पड़ेगा और इशकी स्पीड स्लो होने लगेगी.

 

 

 

ब्रेक पैडल को दबाते रहें:

ब्रेक फेल होने के बाद भी ब्रेक पैडल को बार-बार दबाना जारी रखें. कई बार ब्रेक अटक जाते हैं. अगर ऐसा हुआ होगा तो वो फिर से करना शुरू कर देगा.

 

 

 

हॉर्न बजाएं और लाइट को ऑन करें:

ब्रेक फेल होने के बाद सामने चल रही गाड़ियों को अलर्ट करना भी जरूरी है. ऐसे में लगातार हॉर्न बजाएं. कार के हेडलैम्प को भी ऑन कर लें और इमरजेंसी लाइट भी जला दें. कोशिश करें कि कार किसी भी चीज से न टकराए.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

 

हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचें:

इसके बाद एक जरूरी काम हैंडब्रेक को खींचने का करना है. लेकिन, ध्यान रखना कि आपको इसे धीरे-धीरे ही खींचना होगा. हैंडब्रेक के धीरे-धीरे लगते ही स्पीड स्लो होनी शुरू हो जाएगी. ध्यान रखें कि कार की स्पीड ज्यादा होने पर तुरंत हैंडब्रेक न खींचे. ऐसा करने पर कार पलट सकती है.

 

 

 

गाड़ी को खाली जगह पर लेकर जाएं:

इस दौरान आपको ये भी देखना होगा कि आप कार को किसी खाली जगह पर लेकर जाएं. ध्यान रखें कि ये जगह सड़क के समांतर होनी चाहिए, नहीं तो कार पलट भी सकती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!