जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के मेऊभाठा गांव में FST की टीम ने चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख 90 हजार रुपये बरामद किया है. वैध दस्तावेज नहीं देने पर 102 की कार्रवाई की गई है.
दरअसल, मेऊभाठा में FST की टीम जांच कर रही थी. इसी दौरान कार की चेकिंग में 2 लाख 90 हजार रुपये मिले. कार में सवार व्यक्ति ने खुद का नाम नन्दलाल देवांगन बताया, जो चन्द्रपुर का रहने वाला है और बिलासपुर की ओर जा रहा था. आपको बता दें, इससे पहले जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव में कार्रवाई हो चुकी है.