जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के जेठा-सक्ती में 23 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर तैयारी शुरू हो गई. आजादी के बाद पहली बाद सक्ती में प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है. सभा की तैयारी को लेकर जांजगीर के भाजपा कार्यालय में प्रमुख नेताओं की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की और यहां लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल मौजूद थे.