Korba News : चोरी हुई बाइक को बांकी मोंगरा पुलिस ने वाहन स्वामी को किया वापस

कोरबा. बांकी मोंगरा पुलिस ने जांजगीर से चोरी हुई बाइक को पेट्रोलिंग के दौरान खोज निकाला है और उसे वाहन के स्वामी को सौंप दिया है.



पुलिस के मुताबिक, पेट्रोलिंग के दौरान 4 नंबर खदान के पास सूनसान जगह पर पुलिस को बिना नंबर प्लेट के काले रंग का वाहन पुलिस को नजर आया. इस पर वाहन को चेक करने पर हैण्डल लॉक एवं पेट्रोल की टंकी टूटी हुई थी. पुलिस को शंका हुई कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लाया गया है,

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

जो वाहन पर पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ कर भाग गए हैं. यहां वाहन की चेचिस एवं इंजन नंबर से जानकारी इकट्ठा कर संपर्क किया गया, जो ग्राम मड़वा थाना जांजगीर राजेंद्र पटेल का होना पाया गया है, जिसे वाहन के स्वामी को लौटा दिया गया है. इस पर वाहन स्वामी ने पुलिस का धन्यवाद किया है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : दुरपा और कनस्दा के बीच 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से 1 व्यक्ति की हुई मौत, 1 घायल व्यक्ति को खरौद के CHC में कराया गया भर्ती, दूसरे को मामूली चोट आई

error: Content is protected !!