Sakti Big News : कार की पीछे सीट के नीचे से मिला साढ़े 11 लाख रुपये, चाम्पा से रायगढ़ जा था कार चालक, FST टीम ने की कार्रवाई

सक्ती. सक्ती क्षेत्र के मसनियकला गांव में FST की टीम ने जांच के दौरान कार से साढ़े 11 लाख रुपये को जब्त किया है.



सक्ती जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर चेक पोस्ट बनाया गया है. यहां FST की टीम द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की लगातार जांच की जा रही है. इसी दौरान चाम्पा निवासी अनूप अग्रवाल रायगढ़ की ओर जा रहे थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

इस दौरान FST की टीम ने कार की तलाशी ली, तब कार के पीछे की सीट ने नीचे से बैग से भरा 11 लाख नगदी रकम को जब्त किया है. कार चालक अनूप अग्रवाल के द्वारा मौके पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर रुपये को जब्त करके आयकर विभाग को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

error: Content is protected !!