Sakti News : मंच पर मोदी के दोनों तरफ बैठे कौन हैं ये दो लोग, PM ने कहा ‘अयोध्या में भी पहुंचे थे आशीर्वाद देने’

सक्ती. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सक्ती के जेठा गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी आज चुनाव प्रचार लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान जब पीएम मोदी सक्ती में चुनावी सभा के मंच पर पहुंचे तब उनके मंच पर रामनामी समुदाय के आचार्य और माता भी बैठे हुए नजर आयी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका जिक्र करते हुए कहा कि रामनामी समुदाय के लोग अयोध्या में भी मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे हुए थे।



बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसा समुदाय है, जिसे रामनामी नाम से जाना जाता है। परशुराम द्वारा स्थापित यह एक हिंदू संप्रदाय है, जो भगवान राम की पूजा करता है। इस समुदाय के लोग पूरी तरह से राम भक्ति में रमे हुए होते हैं। इसका अंदाजा आप उन्हें देखकर ही लगा सकते हैं। राम की भक्ति इनके अंदर ऐसी बसी हुई है कि इन्होंने पूरे शरीर पर ‘राम नाम’ का टैटू बनवाया हुआ है, जो भगवान राम से गहरे संबंध की अभिव्यक्ति है। इस समुदाय के लिए राम उनकी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है। भगवान राम की भक्ति और उनका गुणगान ही इनकी जिंदगी का खास मकसद है।

error: Content is protected !!