सक्ती. सक्ती के वार्ड नं 18 में तालाब किनारे बैठे जितेंद्र चौहान से युवक दीपक रात्रे ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले दीपक रात्रे के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती के वार्ड नं 18 निवासी जितेंद्र चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह तालाब किनारे बैठा हुआ था. उसी समय दीपक रात्रे आकर वहां क्यों बैठे होकर गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है.
मामले में सक्ति पुलिस ने मारपीट करने वाले दीपक रात्रे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.