बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली नानपारा क्षेत्र में दोपहर सरयू नहर में नहाने उतरे एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। नहर के तेज बहाव में बह गई एक लड़की लापता थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर शाम उसका शव भी बरामद हो गया। सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम सभा गिरधरपुर के सामने नहर में गांव के ही आंचल (12), चोइनी (10), राहुल (13) व माही (14) नहर में नहाने उतरे थे। नहाते समय सभी बच्चे नहर के तेज बहाव में डूब गए। मौके पर ग्राम वासियों व गोताखोरों के सहयोग से आंचल और चोईनी का शव नहर से निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार, गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले गए राहुल की सांसें चल रही थीं, लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता माही का शव भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक को बचाने के चक्कर में तीन अन्य बच्चों की जान चली गई।