Janjgir Arrest : पेट्रोल पंप में कार्यरत महिला कर्मी से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप में कार्यरत महिला कर्मी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है. आरोपी भुनेश्वर उर्फ बीरू राठौर, पुटपुरा गांव का रहने वाला है.



सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 11 मई को महिला पेट्रोल पंप में काम कर रही थी. इसी वक्त पुटपुरा का रहने वाला भुनेश्वर राठौर, बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा और फिर महिला से छेड़छाड़ कर भाग निकला. घटना के बाद मामले की रिपोर्ट थाना में लिखाई गई और मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (क) के तहत मामला दर्ज कर जांच की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भुनेश्वर राठौर को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!