जांजगीर के नैला क्षेत्र के सरखों गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
सरखों गांव में 18 वर्षीय युवक अतुल यादव, घर में बिजली के फेस को ठीक कर रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई है. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.