Janjgir Police Action : शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, 48 वाहन चालकों से 10-10 हजार रुपये जुर्माना, हफ्ते भर में 865 वाहन चालकों हुई MV एक्ट के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. यातायात पुलिस ने सप्ताह भर में बड़ी कार्रवाई की है. शराब पीकर भारी वाहन चलाने वाले 48 वाहन चालकों से 10-10 हजार रुपये यानी 4 लाख 80 हजार रुपये वसूल किया है. पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों में हड़कंप है. दूसरी ओर, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 865 वाहन चालकों पर भी मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Rape Arrest : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर आगरा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत की कार्रवाई

आपको बता दें, सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस अलर्ट है और लगातार जांच अभियान चला रही है. इसी के तहत यातायात पुलिस ने सप्ताह भर में 48 भारी वाहनों के चालको को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा है और वाहन चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, फिर न्यायालय ने 10-10 हजार का जुर्माना लगाया है. इसी तरह 8 सौ 65 वाहन चालकों द्वारा यातायात नियम तोड़ने पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ पारित, कई अहम मुद्दों को लेकर की गई चर्चा, जनपद अध्यक्ष ने कहा, 'पैसों की होगी बचत'

error: Content is protected !!