जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में धान से भरे ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे ग्रामीण को कुचल दिया. हादसे में ग्रामीण सुधे कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक ग्रामीण, तिलई गांव का रहने वाला था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने NH-49 पर चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर अकलतरा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी, फिर 2 घण्टे बाद आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त हुआ. आपको बता दें, अमरताल गांव में आए दिन घटना होती है और एक्सीडेंटल पॉइंट है.
दरअसल, धान से भरा ट्रक, जांजगीर से अकलतरा की ओर जा रहा था और NH-49 पर अमरताल गांव पहुंचा था कि ट्रक ने ग्रामीण को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई, फिर आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया था.