JanjgirChampa News : जांजगीर-नैला नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, स्वामी आत्मानंद स्कूल को लेकर कहा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल ने भाजपा सरकार में स्वामी आत्मानंद स्कूल के नाम बदलने की चर्चा के बीच सवाल खड़ा किया है और बीजेपी को ऐसी राजनीति नहीं करने की बात कही है.



उन्होंने कहा है कि स्वामी आत्मानंद के नाम पर यह स्कूल संचालित है. पिछली कांग्रेस सरकार ने इस स्कूल की शुरुआत की थी और सकारात्मक परिणाम भी आया है. ऐसे में स्वामी आत्मानन्द का नाम बदलना, छग का अपमान होगा. अगर भाजपा सरकार को पीएमश्री विद्यालय बनाना है तो किसी दूसरे स्कूल को बना ले, जो पिछड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Strike Rally : PPE किट पहनकर NHM कर्मचारियों ने रैली निकाली, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा, 'आंदोलन अब उग्र होगा'

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की परंपरा रही है. कांग्रेस द्वारा किए गए नामकरण को सरकार में आने के बाद बदलने की परिपाटी भाजपा चला रही है और शासन का दुरुपयोग भाजपा सरकार में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Attack Arrest : ड्राइवरों से लूट और चाकू से हमला का मामला, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, बिलासपुर जिले का रहने वाला है आरोपी, फरार 2 आरोपी की तलाश जारी, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

Related posts:

error: Content is protected !!