जांजगीर-चाम्पा. पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए खास प्रयोग शुरू किया है और यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब भेंटकर सम्मानित किया है, वहीं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को पुलिस ने समझाइश दी है. पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए उन सभी वाहन चालकों को गुलाब देकर सम्मानित किया, जो हेलमेंट पहनकर बाइक और सीट बेल्ट लग्गाकर कार चला रहे थे. पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया गया, जिसकी लोगों ने भी सराहना की है.