Korba Big News : तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू ने किया हमला, महिला की हुई मौत, फिर वन विभाग की टीम ने…

कोरबा. कटघोरा क्षेत्र में सिमगा गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई है. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और मृतक महिला के परिजन को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है.



मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा के सिमगा गांव की सीताबाई, तेंदूपत्ता संग्रहण करने जंगल गई थी. इस दौरान पेड़ के पीछे छिपे भालू ने महिला पर हमला कर दिया. इससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई., जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में महिला सीताबाई ने दम तोड़ दिया.

आपको बता दें, वन विभाग की तरफ से वन्य प्राणी की क्षति पर 6 लाख रुपये देने का प्रावधान है. इस पर कटघोरा वन मण्डल ने मृतक के परिजन को आकस्मिक राशि 25 हजार रुपये प्रदान किया है बकाया राशि भी जल्द उपलब्ध कराने की बात अफसरों ने कही है.

error: Content is protected !!