Korba Big News : खाना खाने के बाद बिगड़ी 3 व्यवसायी की तबियत, तीनों व्यवसायी की मौत, ऐसा क्या हुआ कि… ?

कोरबा. कोरबा के डिजनी लैंड मेला में 3 व्यवसायी की मौत हो गई है. यहां चिकन खाने के बाद पेट में दर्द होने से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने अनिल पांडेय, समीर, सोहेल खान को मृत घोषित कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत, फूड प्वाइजनिंग से हुई होगी. फिलहाल, मौत के कारण का खुलासा PM रिपोर्ट मिलने के बाद हो सकेगा. तीनों मृतक व्यवसायी, मप्र और यूपी के रहने वाले थे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा में डिजनी लैंड मेला आयोजित है. यहां देर रात 3 व्यवसायी, रात में चिकन खाकर सो गए थे. इस दौरान 2 लोगों को पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज लाया गया और इलाज के दौरान 2 व्यवसायी की मौत हो गई, वहीं 1 की मौत मेला स्थल में ही हो गई थी. घटना, फूड प्वाइजनिंग से मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल तीनों मृतक के शव को PM के लिए भेज दिया गया है. अब मौत के कारण का खुलासा PM रिपोर्ट से हो सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!