Sakti Action : अवैध ईंट भ‌ट्ठों एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर की गई बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्ठों के संचालकों को नोटिस, अवैध परिवहन पर 5 वाहनों पर कार्रवाई

सक्ती. कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिले में संचालित अवैध ईंट भठ्‌ठे ग्राम सेंदरी के तीन ईंट भ‌ट्ठों पर कार्यवाही की गई। साथ ही संबंधित ईंट भ‌ट्ठा मालिक कल्याण साहू एवं वेदप्रकाश को नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाये 5 वाहनों पर कार्यवाही कर थाना डभरा एवं हसौद के सुपुर्दर्गी में रखा गया। जिला खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!