Sakti Notice : तालाब को फ्लाईएस राखड़ से पाटने पर सरपंच को नोटिस जारी, हो सकती है बड़ी कार्रवाई…

सक्ती. ग्राम देवरमाल में शासकीय योजना के तहत निर्मित तालाब को फ्लाई एस राखड़ से पाटने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती द्वारा सरपंच देवरमाल नर्मदा बाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में लेख किया गया है कि ग्राम देवरमाल में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 09 में से रकबा लगभग 1.00 एकड पर शासकीय योजना के तहत् तालाब निर्मित की गई थी। जिसे सरपंच द्वारा फ्लाई एस राखड़ से पाट दिया गया है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : सिर को कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, घर के कमरे में सोया था बुजुर्ग, मौके पर पहुंचे TI और पुलिसकर्मी, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

जारी नोटिस में लेख किया गया है कि कारण बतावे कि क्यो न आपको पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत् ग्राम पंचायत देवरमाल के सरपंच पद से पृथक करते हुए आगामी छः वर्ष के लिए पंचायत चुनाव से अयोग्य घोषित कर दिया जावे। इस तरह नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है और उपस्थित होकर जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए है। अनुपस्थित रहने पर सरपंच के विरुध्द एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : राइस मिल खड़ी स्कूल बस जलकर खाक, ट्रक का केबिन, बरदाना और भूसा भी जला, 31 लाख का हुआ नुकसान, जांच में जुटी बाराद्वार पुलिस

error: Content is protected !!