सक्ती. जिले में आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने SP अंकिता शर्मा ने सटोरिया राहुल अग्रवाल को गुंडा बदमाश घोषित करने आदेश जारी किया है. 2 मई को सक्ती पुलिस ने राहुल अग्रवाल को ऑनलाइन सट्टा खेलाने के मामले में छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा था.
दरअसल, सक्ती के राहुल अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में मारपीट, बलवा, छेड़छाड़, सट्टा सहित कई मामले थाना में दर्ज है. इस पर SP अंकिता शर्मा द्वारा राहुल अग्रवाल को गुंडा बदमाश की सूची में शामिल करने आदेश किया गया है.