इंडियन ऑटो मार्केट में गुलजार होगा Compact SUV Segment, जल्द एंट्री मारेंगी ये 4 नई गाड़ियां

नई दिल्ली। इंडियन ऑटो मार्केट में Compact SUVs की मांग लगातार बढ़ रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इंडियन कार मेकर्स भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। आइए, निकट भविष्य में लॉन्च होने वाली ऐसी कारों के बारे में जान लेते हैं।



Tata Nexon CNG
टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में Nexon का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Tata Nexon CNG को पहली बार Bharat Mobility Global Expo में पेश किया गया था। ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी की मदद से इसे बेहतरीन बूट स्पेस मिलने वाला है।

Skoda Compact SUV
स्कोडा ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि भारतीय बाजार के लिए उसकी बेसब्री से प्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्च 2025 तक लॉन्च होगी। इसे MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा की कुशाक मिडसाइज एसयूवी के साथ कई कंपोनेंट और फीचर्स शेयर करेगी।

नई सब-फोर-मीटर एसयूवी 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 115 पीएस और 178 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा।

2025 Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू की दूसरी पीढ़ी अगले साल आएगी, जो जनरल मोटर्स से प्राप्त तालेगांव प्लांट में प्रोड्यूस होने वाला कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा। आंतरिक रूप से Q2Xi के रूप में जानी जाने वाली 2025 हुंडई वेन्यू को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई डिजाइन अपडेट मिलने वाले हैं।

Kia Clavis
Kia Clavis भारतीय बाजार के अंदर 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है, जो समय के साथ ICE, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वेरिएंट सहित कई पावरट्रेन विकल्पों में मौजूद हो सकती है। 2025 की दूसरी छमाही में इसका इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!