Champa Big News : डेयरी फार्म के संचालक की घर पर सन्दिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के शंकरनगर में डेयरी संचालक बुजुर्ग व्यक्ति की घर पर लाश मिली है और हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर SP विवेक शुक्ला पहुंचे थे और FSL की टीम को भी बुलाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : खेत में बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिली, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

मिली जानकारी के अनुसार, चांपा के शंकरनगर निवासी छोटेलाल पांडेय की घर पर लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद sp विवेक शुक्ला घटना स्थल पहुंचे और हत्या की आशंका जताई गई, जिसके बस FSL की टीम को भी बुलाया गई. शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोरस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है और मृतक छोटेलाल पांडेय चांपा के मोदी चौक में डेयरी दुकान का संचालन करता था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : खेत में बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिली, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!