नई दिल्ली. जिस पति की लंबी उम्र के लिए वो हर साल करवा चौथ का व्रत रखती थी, उसने उसी की बेरहमी से हत्या करवा दी। जो पति उसे सिर-आंखों पर बिठाकर रखता था, उसके प्यार को उसने एक जिम ट्रेनर के लिए शर्मसार कर दिया। ये कहानी है हरियाणा के पानीपत की, जहां पुलिस ने ढ़ाई साल पहले हुए विनोद बराड़ा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पानीपत में कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले विनोद बराड़ा की हत्या दिसंबर 2021 में हुई थी। पुलिस ने जब कड़ियां जोड़ी तो विनोद के कत्ल की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी निधि बराड़ा ही निकली। निधि ने अपने प्रेमी जिम ट्रेनर के साथ मिलकर विनोद की हत्या की साजिश रची थी। पिछले कुछ सालों के आंकड़ें देखें, तो जिम में अवैध संबंधो से जुड़ी कई कहानियां सामने आई हैं
शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया
जून 2023 में गुजरात के सूरत में घटी एक घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। यहां कौसर अली नाम का एक शख्स जिम में ट्रेनिंग देता था। इसी दौरान जिम में एक्सरसाइज के लिए आने वाली एक शादीशुदा महिला से उसकी दोस्ती हो गई। कौसर ने महिला को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और इसके बाद उसके साथ शादी करने का वादा कर संबंध बनाए। महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया और जिम ट्रेनर के साथ उसके घर में रहने लगी। इसी दौरान उसे पता चला कि जिम ट्रेनर पहले से शादीशुदा है और उसी घर में रहने वाली दूसरी महिला उसकी पहली बीवी है। इसके बाद महिला ने जिम ट्रेनर पर रेप का मुकदम दर्ज कराया।
पहचान छिपाकर योगा ट्रेनर से शादी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सितंबर 2022 में एक जिम ट्रेनर के ऊपर महिला ने लव जिहाद का आरोप लगाया। महिला खुद भी योग सिखाने वाली एक ट्रेनर थी। महिला ने अपने आरोप में बताया कि जिम ट्रेनर ने अपनी पहचान छिपाकर पहले उससे दोस्ती और फिर झूठकर बोलकर शादी की। महिला ने अपने आरोपों में कहा कि जिम ट्रेनर पहले से शादीशुदा था। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, महिला ने बाद में ये भी आरोप लगाया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद से उसे फोन पर धमकी दी जा रही हैं।
जिम ट्रेनर के प्यार में पत्नी, पति ने की खुदकुशी
मध्य प्रदेश के मंदसौर से 26 जुलाई 2020 को आत्महत्या की एक घटना सामने आई। पुलिस ने इस मामले में एक महीने बाद खुलासा करते हुए बताया कि व्यापारी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया था। दरअसल, व्यापारी की पत्नी के एक जिम ट्रेनर के साथ अवैध संबंध थे। पुलिस के मुताबिक, व्यापारी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे हद तक टॉर्चर किया कि उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। इस मामले में जिम ट्रेनर और व्यापारी की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था।
5 लाख में जिम ट्रेनर की सुपारी
यूपी के आगरा में जून 2019 में शहर के एक जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुभव को गिरफ्तार किया गया। अनुभव के ऊपर 5 लाख रुपए की सुपारी देकर एक जिम ट्रेनर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा। दरअसल, अनुभव को शक था कि उसकी पत्नी का इस जिम ट्रेनर से अफेयर चल रहा है। इस बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी होता था। पुलिस के मुताबिक, अनुभव ने शूटर सतवीर को पांच लाख रुपए की सुपारी देकर जिम ट्रेनर की हत्या करने के लिए कहा। हालांकि, हत्या की ये साजिश कामयाबी हो पाती, उससे पहले दी अनुभव की पोल खुल गई।