घर में छिपकलियों ने जमा रखा है कब्जा, तो इन तरीकों से दिखाएं उन्हें बाहर का रास्ता

नई दिल्ली: गर्मियों में घर में जहां-तहां छिपकलियां नजर आती रहती हैं। बाथरूम से लेकर किचन और वार्डरोब तक में इनका कब्जा हो जाता है। कुछ लोगों को तो इनसे इतना ज्यादा डर लगता है कि ये जहां दिख जाए वहां जाते ही नहीं। वैसे छिपकली सांप, बिच्छू जैसी खतरनाक नहीं होती, लेकिन इन्हें देखकर बहुत घिन आती हैं, तो अगर आपके घर में भी छिपकली ने जमा रखा है डेरा और इन्हें देखते ही या तो आप घर से भाग खड़े होते हैं या फिर झाडू, पानी, लकड़ी जैसी चीजों से भगाने लग जाते हैं, तो अब ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा उपाय, जिससे बिना ज्यादा मेहनत के आप कर सकते हैं घर से इनका सफाया।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

घर से छिपकली भगाने का तरीका

घर से छिपकली भगाने के लिए आपको कुछ मसालों की जरूरत पड़ेगी। इनकी मदद से बनने वाला सॉल्यूशन छिपकलियों को खदेड़ने में बेहद असरदार है। आइए जान लेते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका। एक मीडियम साइज का प्याज लें उसे मोटा- मोटा काट लें। 4 से 5 कलियां लहसुन की लें। इन दोनों चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें। इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। अब इसमें बेकिंग सोडा, काली मिर्च पाउडर और आधे नींबू का रस डालें। इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें एक से दो कप पानी मिलाएं। फिर सबको मिक्स कर लें।फिर इस पानी को छानकर किसी स्प्रे बॉटल में भर लें। अब घर के कोने- कोने में इस पानी का छिड़काव करें। किचन, वाशरूम जैसी जगहों पर छिपी छिपकलियां भी इससे भाग जाएंगी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!