JanjgirChampa Big Update : जिले में लू से अब तक 4 लोगों की मौत, बढ़े तापमान से बढ़ी परेशानी, आज भी लू की चेतावनी… कहां-कहां हुई मौत, जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में लू से 2 लोगों की मौत हो गई. एक मृतक ड्राइवर था तो दूसरा हेल्पर था. जिले में अब तक 4 लोगों की मौत लू से हो चुकी है. जिस तरह तापमान बढ़ा है, उससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि जिले में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है. आज भी लू की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

दरअसल, जांजगीर के रेलवे स्टेशन के पास एक दिन पहले 1 बुजुर्ग की लू से मौत हुई थी. फिर शिवरीनारायण में कल 1 ड्राइवर जगपाल सिंह की लू से मौत हुई थी, जो जमशेदपुर झारखण्ड का रहने वाला था. इधर, चाम्पा में 1 ड्राइवर और हेल्पर की लू से मौत हो गई है. मृतक ड्राइवर अमरीक सिंह, दुर्ग के खुर्सीपार और हेल्पर शंभू कोरवा, धुरकी झारखण्ड के रहने वाला था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!