JanjgirChampa Car Fire : कार में अचानक भीषण आग लगी, धूं-धूंकर जली कार, जान बचाकर भागा ड्राइवर

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भदरा गांव में कार में अचानक भीषण आग लग गई और धूं-धूंकर कार जल गई. कार में सवार ड्राइवर ने भागकर जान बचाई है. आग लगने के बाद बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, जब तक कार पूरी तरह जल गई थी. शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगने की संभावना जताई गई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : अकलतरा के बजरंग चौक के पास किराना दुकान के शटर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने चिल्हर सिक्का, नगदी सहित 33 हजार रुपये के सामान की चोरी

दरअसल, मेंहदी गांव से मुड़पार गांव लोगों को कार में छोड़ने गए थे. वहां से आते वक्त भदरा गांव में कार से अचानक धुंआ उठने लगा. इसे देखकर वक्त रहते ड्राइवर मौके से भाग गया और फिर कार में भीषण आग लग गई. राहत की बात रही कि कार में आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : अंग्रेजी शराब और बियर का परिवहन करने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!