JanjgirChampa Car Fire : कार में अचानक भीषण आग लगी, धूं-धूंकर जली कार, जान बचाकर भागा ड्राइवर

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भदरा गांव में कार में अचानक भीषण आग लग गई और धूं-धूंकर कार जल गई. कार में सवार ड्राइवर ने भागकर जान बचाई है. आग लगने के बाद बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, जब तक कार पूरी तरह जल गई थी. शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगने की संभावना जताई गई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

दरअसल, मेंहदी गांव से मुड़पार गांव लोगों को कार में छोड़ने गए थे. वहां से आते वक्त भदरा गांव में कार से अचानक धुंआ उठने लगा. इसे देखकर वक्त रहते ड्राइवर मौके से भाग गया और फिर कार में भीषण आग लग गई. राहत की बात रही कि कार में आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

error: Content is protected !!