JanjgirChampa Ultimetam : महानदी KSK पॉवर प्लांट के भू-विस्थापित हुए लामबंद, मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

जांजगीर-चाम्पा. नरियरा गांव के महानदी KSK पॉवर प्लांट के भू-विस्थापितों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग पूर्ण नहीं होने पर 20 जून को आंदोलन की चेतावनी दी है. भू-विस्थापित के द्वारा 23 सूत्रीय मांग की जा रही है. जनवरी 2024 में भू-विस्थापितों आंदोलन करने जा रहे थे तब जिला प्रशासन और प्लांट प्रबंधन ने मांग पर विचार करने का आश्वाशन दिया था, लेकिन अब तक इसपर कोई पहल नहीं की गई है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, 2 युवक की हालत गम्भीर, चन्द्रपुर क्षेत्र का मामला

भू-विस्थापितों ने बताया कि पिछले कई महीने से 23 सूत्रीय मांग को पूर्ण करने की मांग कर रहे हैं, इसके लिए कई बार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन इस मसले पर कोई विचार नहीं किया जाता है. 15 जनवरी को भी भू-विस्थापित आंदोलन करने जा रहे थे, जिन्हें आश्वासन देकर आंदोलन करने नहीं दिया गया, लेकिन अब तक मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते 20 जून को प्लांट के गेट और रेल लाइन के सामने आन्दोल कर प्लांट को बंद करने की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : दल्हापहाड़ में नागपंचमी मेला के दौरान युवकों के 2 गुटों में हुआ झगड़ा, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस ने कराया शांत...

error: Content is protected !!