JanjgirChampa Ultimetam : महानदी KSK पॉवर प्लांट के भू-विस्थापित हुए लामबंद, मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

जांजगीर-चाम्पा. नरियरा गांव के महानदी KSK पॉवर प्लांट के भू-विस्थापितों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग पूर्ण नहीं होने पर 20 जून को आंदोलन की चेतावनी दी है. भू-विस्थापित के द्वारा 23 सूत्रीय मांग की जा रही है. जनवरी 2024 में भू-विस्थापितों आंदोलन करने जा रहे थे तब जिला प्रशासन और प्लांट प्रबंधन ने मांग पर विचार करने का आश्वाशन दिया था, लेकिन अब तक इसपर कोई पहल नहीं की गई है.



इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

भू-विस्थापितों ने बताया कि पिछले कई महीने से 23 सूत्रीय मांग को पूर्ण करने की मांग कर रहे हैं, इसके लिए कई बार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन इस मसले पर कोई विचार नहीं किया जाता है. 15 जनवरी को भी भू-विस्थापित आंदोलन करने जा रहे थे, जिन्हें आश्वासन देकर आंदोलन करने नहीं दिया गया, लेकिन अब तक मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते 20 जून को प्लांट के गेट और रेल लाइन के सामने आन्दोल कर प्लांट को बंद करने की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!