Korba Big News : शातिर युवक ने थर्ड जेंडर को फंसाया, फिर हवस मिटाया और थर्ड जेंडर की संपत्ति लेकर फरार हो गया, पुलिस ने दर्ज किया FIR

कोरबा. बालको थाना क्षेत्र में युवक पीतांबर ने थर्डजेंडर को शादी का झांसा देकर 5 वर्षो तक शारीरिक सम्बन्ध बनाया है और घर बनाने के नाम पर लाखों के सोने, चांदी एवं नगदी रूपये लेकर फरार हो गया है. मामले की शिकायत थर्डजेंडर ने बालको थाना में की है. इसके बाद, पुलिस ने आरोपी पीतांबर के खिलाफ शारीरिक शोषण एवं ठगी करने का जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Baloda News : भाजपा बलौदा मंडल द्वारा किया गया पौधरोपण कार्यक्रम

दरअसल, कोरबा के बालको थाना क्षेत्र में ऐसी घटना सामने सामने आई है, जिसमें युवक पीतांबर और थर्डजेंडर, दोनों लिविंग रिलेशन में थे और आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर पिछले 5 वर्षो में कई बार शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया है. आरोपी युवक ने थर्डजेंडर से घर बनाने के नाम पर सोने, चांदी और नगदी रुपये लेकर फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक पीताम्बर की पतासाजी में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Accident : बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया, 5 गम्भीर लोग बिलासपुर रेफर, अलग-अलग जगह लोगों को कुचला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!