Korba Thief Arrest : वनकर्मी के घर में हुई थी 10 लाख की चोरी, दोस्त ही निकला आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार किया

कोरबा. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वन कर्मी के घर में हुई 10 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने वन कर्मी के दोस्त देवाशीष राय को धारा 457, 380 के तहत गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से 7 लाख 50 हजार रुपये को जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



पुलिस से जानकारी के अनुसार, वन कर्मी कमलेश के यहां रात्रि में पूजा रूम के थैले में रखे 10 लाख रुपये की चोरी कर ली गई थी. रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पतासाजी शुरू की थी. जांच में पता चला है कि कमलेश की तबियत खराब होने पर उसके दोस्त देवाशीष अस्पताल लेकर गया हुआ था और रात्रि में घर का ताला तोड़कर घर में रखे 10 लाख रुपये की चोरी हुई थी. इधर पुलिस ने आरोपी देवाशीष को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 7 लाख 50 हजार को भी जब्त किया है. आरोपी ने शेष राशि को खर्च कर दिया था.

error: Content is protected !!