सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र की युवती का अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में वायरल करने वाले आरोपी युवक करण जांगड़े के खिलाफ IPC की धारा 509 (ख), INF 66 (A), 67 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी युवक की पतासाजी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिल्ली गांव का युवक करण जांगड़े से उसकी जान-पहचान 5 से 6 माह पहले हुई थी. पहचान के कुछ समय बाद करण जांगड़े उसे परेशान करने लगा. इस पर युवक को समझाइश भी दी गई थी कि वह इस तरह परेशान ना करे. फिर युवक करण अजगल्ले ने उसकी अश्लील फ़ोटो, वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
मामले में सक्ती पुलिस ने अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने वाले आरोपी युवक करण जांगड़े के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.