सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के सोंठी फाटक के पास किराए के मकान के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, समीर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह BCA की पढ़ाई कर रहा है. वह अपनी बड़े भाई की बाइक को आने-जाने के लिए रखा हुआ था, जिसे वह अपने किराए के मकान के बाहर खड़ी करके अंदर चले गया था. बाद में वापस आकर देखने पर बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी.
फिलहाल, मामले में सक्ती पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.