Sakti Police Transfer : जिले के 7 TI का तबादला, SP अंकिता शर्मा ने जारी किया आदेश… देखिए किन्हें, कहां भेजा गया…

सक्ती. जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है, एसपी अंकिता शर्मा ने जिले के 7 निरीक्षकों का तबादला करते हुए इसका आदेश जारी किया है. आचार संहिता हटने के बाद निरीक्षकों का तबादला किया गया है.तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण के हिसाब से किया गया है और निरीक्षक बृजेश तिवारी रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी सक्ती, निरीक्षक प्रवीण राजपूत रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी बाराद्वार, निरीक्षक राजेश पटेल रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी मालखरौदा, निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी थाना प्रभारी मालखरौदा से नगरदा प्रभारी, अमित सिंह नगरदा प्रभारी से प्रभारी सायबर सेल, गगन बाजपेई बाराद्वार से प्रभारी जीविशा व निरीक्षक विवेक शर्मा को थाना प्रभारी सक्ती से रक्षित केंद्र भेजा गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Navaratri : 15 सौ दीपों से जगमगाया तुर्रीधाम मंदिर परिसर, दीपावली पर भक्तों ने जलाए दीप, दिखा अद्भुत नजारा...

error: Content is protected !!