Sakti News : डोंगरीडीह गांव में महाकालेश्वर बाबा यादराम का मनाया गया जन्म उत्सव, बड़े स्तर पर किया गया आयोजन, श्रद्धालुओं का लगा तांता, मालखरौदा के पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा और मंदिर संचालक धनीराम साहू को लड्डू से तौलकर जताई खुशी… पढ़िए पूरी खबर…

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के डोंगरीडीह गांव में 30 मई को महाकालेश्वर बाबा यादराम का जन्म उत्सव मनाया गया. यहां बड़े स्तर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालखरौदा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जेके साहू अधिकारी जिंदल प्लांट रायगढ़, तुलाराम साहू ( वरिष्ठ नागरिक), लकेश्वर साहू, नंदलाल साहू, सुरेश चंद्रा (उपसरपंच भातमाहुल), राजू साहू (एसपी कार्यालय जांजगीर), गौरी शंकर कश्यप (गायक), रामचरण साहू, नारायण प्रसाद साहू, हरनारायण साहू, ओमप्रकाश साहू, सत्यप्रकाश साहू, कार्यक्रम के विशेष मार्गदर्शक हनन कुमार साहू (शिक्षक), शिवकुमारी साहू (शिक्षिका), दादूराम साहू (शिक्षक) कार्यक्रम संयोजक धनीराम साहू एवं माता राजकुमारी साहू रहे.



 

– यहां मुख्य अतिथि मालखरौदा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा और मंदिर के संचालक धनीराम साहू को लड्डू से तौलकर खुशी जताई गई. इस दौरान बाबा के अनोखे मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. खास करके बाबा के लिए समर्पित गीतकार गौरीशंकर कश्यप को सम्मानित भी किया गया. यहां तरह-तरह के लगातार आयोजन होते रहते हैं.

 

– पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने कहा कि लड्डू से तौलकर उन्हें सम्मानित किया है, इसके लिए मंदिर समिति का आभारी हैं. उन्होंने कहा कि वे बाबा धाम आकर काफी गदगद हैं. बाबा धाम के बारे में लंबे वक्त से सुनते आ रहे थे, जब उन्हें बाबा धाम आने का निमंत्रण मिला तो वे खुद को रोक नहीं पाए. बाबा यादराम आस्था का प्रतीक है और लोग अपनी पीड़ा लेकर बड़ी दूर-दूर से पहुंचते हैं.

 

 

मंदिर के संचालक धनीराम साहू ने बताया कि पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, बाबा के प्रति निश्वार्थ भाव से सेवा करते हैं. उन्होंने मंदिर में कई निर्माण कराया है, इस तरह उनके बाबा के प्रति समर्पण भाव देखकर उन्हें लड्डू से तौलकर सम्मानित किया गया है. श्री साहू ने बताया कि यहां दूर-दूर से लोग अपनी-अपनी पीड़ा लेकर पहुंचते हैं और बाबा के जन्म उत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह रहा. प्रत्येक वर्ष बाबा यादराम का जन्म उत्सव मनाया जाता है, पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में बाबा भक्तों ने सहभागिता निभाई और 5 हजार से ज्यादा भीड़ रही.

 

 

आपको बता दें, डोंगरीडीह गांव में महाकालेश्वर यादराम बाबा का मंदिर है, जहां लोग बड़ी संख्या में श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी-अपनी पीड़ा लेकर पहुंचते हैं. डोंगरीडीह यादराम बाबा धाम पहुंचने वाले लोगों में बाबा यादराम के प्रति काफी आस्था है और बाबा यादराम धाम पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि जो भी अपनी पीड़ा लेकर पहुंचते हैं, वे बाबा धाम से कभी खाली हाथ नहीं लौटते, उन्हें निश्चित तौर पर पीड़ा से निजात मिल जाती है. दूर-दूर से लोग अपनी-अपनी पीड़ा लेकर बाबा धाम पहुंचते हैं और लोगों को बाबा धाम में राहत भी मिलती है. यादराम बाबा का धाम 24 घण्टे खुला रहता है, लेकिन रविवार और गुरुवार, दो विशेष दिनों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

 

 

-कार्यक्रम में देवी सिंह सिदार, संतोष यादव ऋषि सिदार, हरदेव सिंह कंवर, शिवकुमार साहू, विजय निर्मलकर, गीताराम साहू, रामदयाल साहू, नारायण साहू, धनंजय निर्मलकर, विजय निर्मलकर, नागेश साहू, निर्मल साहू लकेश्वर साहू, तामेश्वर प्रसाद साहू, पारेश्वर साहू , परमेश्वर साहू, गज्जू आदित्य, खगेश्वर प्रसाद साहू, हितेश सिदार, मनहरण सिदार, रूपसाय साहू, नरेंद्र साहू, हरिशंकर साहू, शौकी साहू, कौशल प्रसाद साहू, विजय कुमार साहू, कोमल प्रसाद साहू, जगन्नथिया साहू, शिव कुमार साहू, सोहन यादव सहित बड़ी संख्या में बाबा भक्त मौजूद थे.

error: Content is protected !!