CG News: इस चीज की डिमांड कर रही थी शादीशुदा प्रेमिका, आंधी रात घर पहुंचे प्रेमी ने कर दिया काम-तमाम, बेटी का भी ये हाल…पढ़िए

बलौदाबाजारः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुए मां बेटी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृत महिला के प्रेमी ने की थी। महिला आरोपी लगातार पैसे की मांग कर रही है। इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा में मां-बेटी की हत्या कर दी गई थी। दोनों की लाश उनके घर में अधजली अवस्था मिली थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को महिला के किसी और के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी हाथ लगी। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस से पूछताछ में आरोपी दिलहरण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मृतिका के साथ उनका अवैध संबंध था। वह लगातार पैसे की डिमांड कर रही थी। इस बात से परेशान होकर उसने यह साजिश रची थी। घटना वाले दिन महिला के घर पहुंचा था। दोनों के बीच इस दौरान मारपीट और विवाद हुआ था। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर महिला की बेटी नींद से जाग गई और विवाद छुड़ाने पहुंची तो आरोपी ने टंगिया से उसपर भी हमला कर दिया। आरोपी दिलहरण ने दोनों मां-बेटी की हत्या के बाद शव को जला कर मौके से फरार हो गया था।

error: Content is protected !!