Janjgir News : जिला अस्पताल में ‘वर्ल्ड डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल में ‘वर्ल्ड डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा, CMHO स्वाति वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी मौजूद थे.



जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, पुलिस विभाग द्वारा, पॉलिटेक्निक कॉलेज से आए छात्रों के द्वारा भी ब्लड डोनेट किया गया, जहां कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा एवं डॉक्टर्स द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया.

इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि आज वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि जब भी विभिन्न ऑपरेशन के लिए या इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पड़े, उसके लिए ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया, जिससे आसानी से ऑपरेशन हो जाए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : राखड़ के दलदल में फिर से फंस गए, मवेशी, गौसेवकों ने मशक्कत कर निकाला, प्रशासन गम्भीर नहीं

error: Content is protected !!