जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के रिंगनी-कुकदा गांव के नाले में पुल से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है और लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. बाढ़ की वजह से शिवरीनारायण-जांजगीर मार्ग पिछले 12 घण्टे से बाधित है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 4 फीट पानी बह रहा था, लेकिन शाम तक जलस्तर कम हुआ है. पुल के ऊपर पानी बहने के बाद भी लोग पार कर रहे हैं, इससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. ऐसे में प्रशासन को गम्भीर होना जरूरत है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जिले की नदी और नाले उफान पर है. रिंगनी-कुकदा के पुल पर 2 फीट पानी बह रहा है, जिसकी वजह से मार्ग बंद हो गया है और आवागमन पिछले 12 घण्टे से बाधित है.