JanjgirChampa Big News : नाले में पुल से 2 फीट ऊपर बह रहा पानी, मुख्यमार्ग पर घंटों से आवागमन बाधित

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के रिंगनी-कुकदा गांव के नाले में पुल से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है और लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. बाढ़ की वजह से शिवरीनारायण-जांजगीर मार्ग पिछले 12 घण्टे से बाधित है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 4 फीट पानी बह रहा था, लेकिन शाम तक जलस्तर कम हुआ है. पुल के ऊपर पानी बहने के बाद भी लोग पार कर रहे हैं, इससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. ऐसे में प्रशासन को गम्भीर होना जरूरत है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

दरअसल, पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जिले की नदी और नाले उफान पर है. रिंगनी-कुकदा के पुल पर 2 फीट पानी बह रहा है, जिसकी वजह से मार्ग बंद हो गया है और आवागमन पिछले 12 घण्टे से बाधित है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CM विष्णुदेव साय के जांजगीर आगमन पर कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अपने ऑफिस के सामने पोस्टर लगाकर इस बात पर विरोध जताया...

error: Content is protected !!