जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कटघरी गांव गाली-गलौज करने से मना करने पर युवक दीपक यादव ने भागीरथी यादव के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कटघरी गांव के भागीरथी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बहु फुलेश्वरी यादव, दुकान में थी. उसी समय दीपक यादव आकर बीड़ी लेने के बाद गाली-गलौज की, जिसे गाली-गलौज करने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की. मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक दीपक यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.