जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी राजेश कुमार साहू को को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार साहू के खिलाफ 366, 376, पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिजन ने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की 15 मई को सुबह सिलाई सीखने जा रही हूं, कहकर घर से चली गई. जो शाम तक वापस नहीं आई. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई थी.
जांच के दौरान शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी राजेश कुमार साहू को तुस्मा गांव से गिरफ्तार किया है.