Kharod News : महामाया मंदिर में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. शबरी धाम और लक्ष्मणेश्वर की नगरी खरौद में लगातार 12 वर्षों से आध्यात्मिक कार्यक्रम महीने के प्रथम रविवार को आयोजित किया जाता है. इसी तारतम्य में परिषद द्वारा महामाया मंदिर में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया मां महामाया के पुजनों प्रांत धनसाय यादव ने रामचरितमानस में शिव पार्वती संवाद प्रसंग पर व्याख्यान दिया.



रविशंकर यादव ने भी इसी प्रसंग को आगे बढ़ाया. माझा पारा के महिला कीर्तन मंडलियों द्वारा संगीत के साथ भजन कीर्तन किया गया. महामाया आध्यात्मिक परिषद के अध्यक्ष शिवरात्रि प्रसाद यादव ने जगन्नाथ रथ यात्रा का नगर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए पधारे हुए सभी सज्जनों का आभार व्यक्त किया और नगर के गौरव के अनुरूप आध्यात्मिक वातावरण बनाए रखने का आवाहन किया.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : 1 वोट से जीते जितेंद्र यादव, बरसों से चली आ रही पंचायत मुख्यालय में सरपंच तो आश्रित ग्राम बहेराडीह से उपसरपंच बनने की परंपरा

कार्यक्रम में हेमलाल यादव, श्यामलाल आदित्य, झंगलू आदित्य, सीताराम आदित्य, लक्ष्मी प्रसाद आदित्य, रवि कुमार आदित्य, रामसहाय आदित्य, दुलौरिन बाई, प्रियंका आदित्य, भूरी बाई, गंगाबाई सोन, कुँवर मंगली बाई, लाला साहू, अशोक आदित्य आदि ने भाग लिया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Related posts:

error: Content is protected !!