कोरबा. मोरगा चौकी क्षेत्र के केंदई गांव में यात्री बस, हाइवे पर खड़े कोयले से भरे ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं घायलों को डायल 112 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. राहत की बात रही कि बड़ा हादसा टल गया और किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है.
दरअसल, मोरगा चौकी क्षेत्र के केंदई गांव के पास खड़े ट्रक से यात्री बस टकरा गई. यात्री बस, बोधगया से रायपुर की ओर जा रही थी और बस में 20 से 25 यात्री सवार थे. हादसे के बाद घायलों को डायल 112 ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. राहत की बात रही कि जोरदार टक्कर के बाद भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.