Korba Accident : हाइवे पर खड़े कोयले से भरे ट्रक से टकराई यात्री बस, हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, फिर…

कोरबा. मोरगा चौकी क्षेत्र के केंदई गांव में यात्री बस, हाइवे पर खड़े कोयले से भरे ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं घायलों को डायल 112 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. राहत की बात रही कि बड़ा हादसा टल गया और किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

दरअसल, मोरगा चौकी क्षेत्र के केंदई गांव के पास खड़े ट्रक से यात्री बस टकरा गई. यात्री बस, बोधगया से रायपुर की ओर जा रही थी और बस में 20 से 25 यात्री सवार थे. हादसे के बाद घायलों को डायल 112 ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. राहत की बात रही कि जोरदार टक्कर के बाद भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!