Sakti Big News : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से की गई समाप्त, कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता के चलते सीएचओ को किया गया सेवा से पृथक

सक्ती. आयुष्मान आरोग्य मंदिर विकासखंड मोहंदीकला जिला सक्ती में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) सुश्री सविता कुर्रे को लगातार अपने कार्य स्थल में बिना जानकारी अनुपस्थित रहने, कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है।



विदित हो कि सुश्री सविता कुर्रे लगातार बिना किसी पूर्व जानकारी के अपने कार्यस्थल में अनुपस्थित थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय के द्वारा सुश्री सविता को सुनवाई का अवसर देते हुए 07 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था। अपने स्पष्टीकरण में कोई भी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती की अनुशंसा पर एवं राष्ट्र्ीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ की मानव संसाधन नीति 2018 की कंडिका 34 के ंिबन्दु क्रमांक 34.7 अनुसार संविदा सेवा समाप्त कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!